Diya Jethwani

Add To collaction

लेखनी कहानी -06-Jul-2022... सपनों की उड़ान..

जैसा की हमने पिछले भाग में पड़ा की परी का एक सपना था...। उसके सपने बहुत अलग थे..। परी को नाचना बहुत पसंद था..। 


 इंटरनेट के इस जमाने में आज भी कई गाँव ऐसे हैं जहाँ स्मार्ट फोन लेना और रखना सबके बस में नहीं हैं..। रामलाल के परिवार की आय सीमित थीं... उसके पास एक पुराना सा बटन वाला ही फोन था...। 

ऐसे में भी परी को नाच गाने का शौख कब और कैसे लगा... किसी को नहीं पता..। लेकिन गाँव में जब भी गाना बजाना होता परी वहाँ डांस करने पहुँच जाती...। 

हालांकि उसके पेरेंट्स को ये सब पसंद नहीं था क्योंकि नाचने के शौक की वजह से वो अपनी पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नही देतीं थीं...। 

परी का बस एक ही सपना था... एक बहुत बड़े मंच पर अपने डांस का हूनर पूरी दुनिया के सामने पेश करे..। 


परी के गाँव में कुछ लोगों के पास स्मार्ट फोन था.. परी अक्सर उन लोगों को फोन में वीडियो देखते हुए देखतीं थीं...। 

हम सभी जिसे रील्स के रुप में जानते हैं...। 

छोटी छोटी वीडियो नेट पर डालकर ख्याति प्राप्त करना आज एक ट्रेंड सा हो गया हैं..। 

परी को धीरे धीरे इन वीडियो को देखने की लत सी लग गई....। वो वीडियो देखने के लिए उन लोगों की सारी अजीब शर्तें भी मानने लगी...। 

कोई वीडियो के बदले घर का काम करवाता तो कोई बाजार का...। 
परी पर एक जूनून सवार हो गया था वीडियो को लेकर...। वो हर दिन घर पर अपने पेरेंट्स से भी मोबाइल दिलवाने की जिद्द करने लगी थीं...। कभी नाराज होकर... कभी गुस्सा करके... कभी भुख हड़ताल करके...। 

लेकिन उसके परिवार के हालात नही थे जो इतना महंगा फोन और उसके अलावा इंटरनेट का खर्चा उठा सकें...। दो वक्त का खाना मिल जाता था.....उसमें ही शुक्र मनाते थें.....। 

रामलाल और सरला परी को बहुत समझाते..। लेकिन परी के दिलो दिमाग में बस डांस ही छाया हुआ था..। वो घर पर कभी अपनी माँ का हाथ नहीं बताती थीं लेकिन कुछ देर की रील्स देखने के लिए गाँव के लोगों का हर काम कर लेती थीं...। 

वक्त के साथ साथ परी का ये शौक बढ़ता ही जा रहा था...। गाँव के सभी लोग परी के इस शौक के बारे में जानने लगे थें....। 

खेल खेलते हुवे भी अगर राह में चलने वाले वाहनों से कोई गाना सुनाई देता तो परी खेल छोड़कर नाचना शुरू कर देतीं...। 
इनकी वजह से कभी सबकी हंसी का पात्र भी बन जातीं थीं...। लेकिन परी को कोई फर्क नहीं पड़ता था...। लोगों के घरों में जाकर टी.वी. देखना और वहाँ डांस से संबंधित रियेलिटी शोज़ देखकर परी के अंदर जूनून दिन ब दिन आसमान छू रहा था....। 



क्या परी का शौक ये जूनून आसमान की ऊंचाइयां छू पाएगा....! 
क्या परी के सपने पूरे हो पाएंगे...! 

जानते हैं अगले भाग में....। 



   22
8 Comments

Swati chourasia

07-Sep-2022 02:14 PM

बहुत ही सुंदर भाग 👌👌

Reply

Milind salve

21-Jul-2022 12:29 AM

बहुत खूब

Reply

Gunjan Kamal

20-Jul-2022 08:45 PM

शानदार भाग

Reply